चीन ने वर्ष 2023 नंबर 1 केंद्रीय दस्तावेज जारी कर ग्रामीण पुनरुथान पर जोर दिया

2023-02-13 19:07:10

चीन ने 13 फरवरी को वर्ष 2023 में नंबर 1 केंद्रीय दस्तावेज जारी कर ग्रामीण पुनरुथान पर जोर दिया है। इस दस्तावेज का शीर्षक है कि वर्ष 2023 में चौतरफा तौर पर ग्रामीण पुनरुथान बढ़ाने के मुख्य कार्यों पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद की राय।

इस दस्तावेज के कुल नौ भाग हैं ,जिनमें अनाज व मुख्य कृषि उत्पादों के स्थिर उत्पादन व आपूर्ति ,बुनियादी कृषि संस्थापनों का निर्माण ,कृषि विज्ञान व तकनीक तथा साजो सामान के समर्थन ,गरीबी उन्मूलन की मजबूती ,ग्रामीण व्यवसायों के गुणवत्तापूर्ण विकास ,किसानों की समृद्धि के माध्यमों के विस्तार जैसे विषय शामिल हैं ।

दस्तावेज में कहा गया है कि आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य गांवों में है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम