अमेरिका ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों में 'अस्थायी रूप से ढील' दी

2023-02-13 18:00:54

 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका सरकार को तथाकथित 'अस्थायी रूप से ढील' राजनीतिक शो के बजाय, सीरिया पर एकतरफा प्रतिबंध तुरंत हटा लेने चाहिए।

   अमेरिका सरकार ने कुछ दिन पहले घोषणा की कि वह सीरिया के खिलाफ अमेरिका के प्रतिबंधों में अस्थायी रूप से ढील देगी, लेकिन केवल सीरियाई भूकंप राहत और राहत जरूरतों से संबंधित लेनदेन के लिए, 180 दिनों की समय सीमा के साथ।

   संबंधित सवालों का जवाब देते हुए वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका ने कई वर्षों से सीरिया के खिलाफ सैन्य हस्तक्षेप और अवैध एकतरफा प्रतिबंधों को लागू किया, जिसने सीरिया की अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका में संकट को गंभीर रूप से बढ़ा दिया है, और आपदा का जवाब देने की सीरिया की क्षमता को बहुत कमजोर कर दिया है। भूकंप के बाद, अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंधों ने सीधे तौर पर सीरिया के 72 घंटे के स्वर्णिम बचाव समय में बाधा डाली, जिससे स्थानीय आपदा की स्थिति और भी खराब हो गई है। हम अमेरिका सरकार से अपनी भू-राजनीतिक गणनाओं को अलग रखने, सीरिया पर सभी अवैध एकतरफा प्रतिबंधों को तुरंत हटाने और मानव निर्मित मानवीय आपदा  को रोकने का आग्रह करते हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम