पेइचिंग में विश्व डिजिटल शिक्षा सम्मेलन उद्घाटित

2023-02-13 13:03:43

विश्व डिजिटल शिक्षा सम्मेलन 13 फरवरी को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन "डिजिटल परिवर्तन और शिक्षा का भविष्य" की थीम के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया भर के 130 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया। लगभग 50 चीन में राजनयिक दूतों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों, तथा कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के अध्यक्षों ने ऑफलाइन  तरीके से सम्मेलन में भाग लिया।

इस सम्मेलन में डिजिटल परिवर्तन, डिजिटल शिक्षण संसाधनों के विकास और अनुप्रयोग, शिक्षकों और छात्रों की डिजिटल साक्षरता में सुधार और डिजिटल शिक्षा शासन जैसे विषयों पर चर्चा होगी। चीनी स्मार्ट शिक्षा ब्लू बुक, स्मार्ट शिक्षा विकास सूचकांक, और स्मार्ट शिक्षा प्लेटफॉर्म मानक आदि जारी किये जाएंगे। इसके साथ ही, विश्व डिजिटल शिक्षा गठबंधन की स्थापना पहल और विश्व डिजिटल शिक्षा विकास सहयोग पहल भी जारी की जाएगी।


चीनी शिक्षा मंत्रालय के संबंधित अधिकारी के मुताबिक, अब तक चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षा संसाधन केंद्र बनाया है। राष्ट्रीय स्मार्ट शिक्षा सार्वजनिक सेवा मंच में 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों को कवर करने वाले उपयोगकर्ता हैं। 10 फरवरी 2023 तक, मंच पर देखे जाने की कुल संख्या 6.7 अरब से अधिक है, और आगंतुकों की संख्या 1 अरब से ज्यादा है।

राष्ट्रीय स्मार्ट शिक्षा सार्वजनिक सेवा मंच 28 मार्च 2022 को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया गया, जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, व्यावसायिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के तीन प्रमुख संसाधन प्लेटफार्मों को एकीकृत किया गया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम