चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने थाईलैंड के विदेश मंत्री से वार्ता की

2023-02-13 19:04:10

13 फरवरी को चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डोन प्रामुदविनाई  से मुलाकात के समय बल दिया कि चीन थाईलैंड के साथ राष्ट्रपति शी चिनफिंग की थाईलैंड यात्रा में प्राप्त उपलब्धियों को लागू कर साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाना और एक साथ सहयोग व विकास के मौके रचना चाहता है।

छिंग कांग ने सुझाव दिया कि अगले चरण में दोनों पक्ष उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखकर पारस्परिक राजनीतिक विश्वास को नयी ऊँचाई पर पहुंचाएंगे और व्यावहारिक सहयोग को नयी मंजिल पर ले जाएंगे और सांकृतिक आदान-प्रदान में नयी उपलब्धियां हासिल करेंगे ।

डोन ने बताया कि राष्ट्रपति शी की पिछले साल की थाईलैंड यात्रा में सिलसिलेवार अहम समानताएं प्राप्त की गयीं ।दोनों पक्षों को कार्यांवयन कार्य को बखूबी अंजाम देना चाहिए ।थाईलैंड चीन के साथ संबंधों को मूल्यवान समझता है ,एक चीन नीति का पालन करता है और वैश्विक विकास पहल व वैश्विक सुरक्षा पहल का समर्थन करता है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम