चीन सक्रियता से तुर्किये और सीरिया की जनता को मदद देने में जुटा

2023-02-13 19:06:04

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 फरवरी को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि तुर्किये और सीरिया में जबरदस्त भूंकप आने के बाद चीन दोनों देशों के बचाव व राहत कार्य में सक्रियता से सहायता कर रहा है ।

 

उन्होंने बताया कि तुर्की की मदद के लिए चीन सरकार की पहले जत्थे वाली राहत सामग्री 11 व 12 फरवरी को इस्तांबुल पहुंची ।चीनी बचाव दल और गैर सरकारी बचाव टीम ने 20 से अधिक व्यक्तियों को बचाया है । जबकि सीरिया की मदद के लिए चीन सरकार मानवीय राहत सामग्री पहुंचाने को गति दे रही है ,जिनमें 30 हजार आपात सहायता बैक ,20 हजार कंबल ,10 हजार मोटे कपड़े ,300 तंबू और चिकित्सा सामग्री शामिल हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम