चीन ईरान के साथ सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने को तैयार हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2023-02-13 19:05:06

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 फरवरी को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन ईरान के साथ राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की चीन-यात्रा के मौके को पकड़कर दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने को तैयार है ।

 

वांग वनपिन ने कहा कि यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग रईसी के साथ वार्ता करेंगे और एक साथ भावी चीन ईरान संबंधों के विकास का नियोजन कर मार्गदर्शन करेंगे।दोनों पक्ष समान चिंता वाले क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सवालों पर गहराई से विचार-विमर्श भी करेंगे ।

 

उन्होंने कहा कि चीन और ईरान के बीच परंपरागत मित्रता मौजूद है ।चीन-ईरान संबंधों को मजबूत करना दोनों पक्षों का समान रणनीतिक चुनाव है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम