वांग यी ने निकारागुआ के राष्ट्रपति के सलाहकार लौरेयानो से भेंट की

2023-02-12 15:34:50

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक कार्य समिति के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने 11 फरवरी को पेइचिंग में निकारागुआ के राष्ट्रपति के निवेश ,व्यापार व अंतरराष्ट्रीय सहयोग सलाहकार लौरेयानो आर्टेगा  से भेंट की ।

 

वांग यी ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली के एक साल से अधिक समय में दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन तहत विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग तेजी से आगे बढ़ रहा है ,जो चीन लैटिन अमेरिका सम्बन्धों में अग्रसर है ।तथ्यों से साबित है कि चीन और निकारागुआ के राजनयिक संबंधों की बहाली ऐतिहासिक धारा और दोनों देशों की जनता के हितों से मेल खाती है ,जो दोनों देशों के संबंधों के सर्वांगीण विकास के लिए अधिक शानदार अध्याय जोड़ेगा ।

 

रौरेयाना ने बताया कि निकारागुआ चीनी पक्ष द्वारा राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता की सुरक्षा करने और बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करने का डटकर समर्थन करता है ।निकारागुआ चीन द्वारा प्रस्तुत बेल्ट एंड रोड पहल ,वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल का समर्थन करता है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम