चीनी जन बैंक ने जनवरी में वित्तीय आंकड़ें जारी किए
चीनी जन बैंक ने 10 फरवरी को जनवरी में वित्तीय आंकड़ें जारी किए। जनवरी के अंत में ब्रॉड मनी एम2 की शेष राशि 2,738 खरब 10 अरब युआन रही, पिछले साल की इसी अवधि से 12.6 प्रतिशत अधिक है, जो वर्ष 2016 से मध्य से सबसे अधिक है। बाजार की तरलता उचित और पर्याप्त कायम रही।
आंकड़ों के अनुसार जनवरी के अंत में नेरो मनी एम1 की शेष राशि 655 खरब 20 अरब युआन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 6.7 फीसदी ज्यादा है। वहीं प्रचलन मुद्रा एम0 की शेष राशि 114 खरब 60 अरब युआन रही, जो साल 2021 की समान अवधि से 7.9 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार जनवरी में आरएमबी के ऋण में 49 खरब युआन की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले साल की इसी अवधि से 9 खरब 22 अरब 70 करोड़ युआन अधिक है। जनवरी के अंत में आरएमबी के ऋण की शेष राशि 2,197 खरब 50 अरब युआन रही, जो वर्ष 2021 की समान अवधि की तुलना में 11.3 फीसदी अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार जनवरी में आरएमबी जमा में 68 खरब 70 अरब युआन का इजाफा हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि से 30 खरब 50 अरब युआन अधिक है। वहीं, सामाजिक वित्त पोषण के पैमाने का स्टॉक साल 2021 की समान अवधि से 9.4 प्रतिशत अधिक है।
विशेषज्ञों का मानना है कि जनवरी के वित्तीय आंकड़ों से जाहिर है कि महामारी का प्रभाव दूर होने और विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक विकास बढ़ाने के चलते चीन में निवेश में तेजी आई और उपभोग की उम्मीद बहाल हुई है। आने वाले समय में स्थिर मौद्रिक वातावरण कायम रहेगा, ताकि आर्थिक विकास की सतत दिशा मजबूत हो सके।
(ललिता)