चीन-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक और व्यापार सहयोग दोनों देशों के हित में है : चीनी वाणिज्य मंत्रालय

2023-02-10 10:33:48

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शू युथिंग ने 9 फरवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और ऑस्ट्रेलिया का आर्थिक और व्यापार क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग दोनों लोगों के सामान्य हितों के अनुरूप है।

उन्होंने बताया कि चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार 220 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। व्यापार में कुछ प्रश्नों का मौजूद होना सामान्य है। चीन ने बार-बार जोर देकर कहा है कि चीनी पक्ष की जांच और संगरोध और व्यापार उपाय चीनी कानून और विश्व व्यापार संगठन के अनुपालन में हैं। उन्हें नियंत्रक कदम मानना ठीक नहीं है। चीन द्विपक्षीय व्यापार में कुछ तकनीकी सवालों के समाधान के लिए परामर्श करने और समाधान खोजने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि हम यह भी आशा करते हैं कि चीनी उद्यमों के लिए निष्पक्ष, खुला, गैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चीन के साथ आगे बढ़ेगा। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम