चीन के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 5.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी

2023-02-10 16:08:32

वर्ष 2022 में बाहरी वातावरण के प्रतिकूल प्रभाव को दूर कर चीन में विदेशी निवेश का सतत विकास कायम रहा। पूरे उद्योग का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 1 खरब 46 अरब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा, जिसकी वृद्धि दर 0.9 प्रतिशत है। इसमें गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश 1 खरब 16 अरब 85 करोड़ डॉलर रहा, जो वर्ष 2021 की तुलना में 2.8 फीसदी अधिक है।

बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों में निवेश स्थिरता के साथ बढ़ा। इन देशों में चीन का गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश 20 अरब 97 करोड़ डॉलर रहा, जिसकी वृद्धि दर 3.3 प्रतिशत है। बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों में अनुबंधित परियोजनाओं का कारोबार 84 अरब 94 करोड़ डॉलर रहा और नए हस्ताक्षरित अनुबंधों की राशि 1 खरब 29 अरब 62 करोड़ डॉलर रही।

कुछ व्यवसायों में विदेशी निवेश में बड़ा इजाफा हुआ। थोक और खुदरा व्यापार में निवेश 21 अरब 10 करोड़ डॉलर रहा, जो वर्ष 2021 की तुलना में 19.5 प्रतिशत अधिक है। विनिर्माण उद्योग में निवेश 21 अरब 60 करोड़ डॉलर रहा, जिसकी वृद्धि दर 17.4 फीसदी है। किराया और वाणिज्य सेवा में पूंजी 38 अरब 76 करोड़ डॉलर रही, जो साल 2021 से 5.8 प्रतिशत ज्यादा है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम