अमेरिका को अवैध एकतरफा प्रतिबंधों और "लॉन्ग-आर्म क्षेत्राधिकार" को बंद करना चाहिए

2023-02-10 18:56:44

10 फ़रवरी को चीनी विदेश मंत्रालय ने नियमित संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया।

हाल ही में अमेरिका ने जापान और नीदरलैंड के साथ समझौते प्राप्त किये। जिसके आधार पर चीन के प्रति अमेरिकी सेमीकंडक्टर-संबंधित निर्यात का नियंत्रण जापानी और डच कंपनियों में विस्तार होगा।

इसकी चर्चा में प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अमेरिका का "लॉन्ग-आर्म क्षेत्राधिकार" एक अपमानजनक न्यायिक अभ्यास है, जिसमें अमेरिकी सरकार अपनी व्यापक शक्ति और वित्तीय आधिपत्य द्वारा समर्थित अपने स्वयं के कानूनों के अनुसार अन्य देशों में संस्थाओं और व्यक्तियों पर दुरुपयोग से "बाह्य क्षेत्राधिकार" लागू करती है। वित्तीय वर्ष 2021 तक अमेरिका ने कुल मिलाकर 9,400 से अधिक प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका के "लॉन्ग-आर्म क्षेत्राधिकार" में चीन, रूस, ईरान, सीरिया, डीपीआरके, क्यूबा, फ्रांस, ब्रिटन, जर्मनी, जापान आदि देश शामिल हुए हैं।

ब्रिक्स के विस्तार की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि 14वीं ब्रिक्स नेताओं की बैठक द्वारा जारी "पेइचिंग घोषणा-पत्र" में स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि चर्चा के माध्यम से ब्रिक्स देशों की विस्तार प्रक्रिया को बढ़ावा देने का समर्थन दिया जाता है। चीन हमेशा खुलेपन, समावेशिता और जीत-जीत सहयोग की ब्रिक्स भावना को बरकरार रखता है, और अन्य उभरते बाजार देशों और विकासशील देशों के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए ब्रिक्स भागीदारों के साथ काम करेगा और पूर्ण चर्चा के आधार पर संयुक्त रूप से ब्रिक्स के विस्तार को बढ़ावा देगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम