चीन को तुर्किये की सहायता देने का धन्यवाद: अब्दुलकादिर एमिन ओनेन

2023-02-08 19:32:48

6 फ़रवरी को तुर्किये में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आया जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है। चीन सरकार ने तुरंत चीनी बचाव दल को अंतर्राष्ट्रीय बचाव के लिये तुर्किये में भेजा। चीन स्थित तुर्किये के राजदूत अब्दुलकादिर एमिन ओनेन ने विदाई रस्म में भाग लेते समय चीन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चीन ने फिर एक बार मुश्किलों में सहायता देने की दोस्ती दिखायी है।

7 फ़रवरी को एमिन ओनेन ने चीन के आपातकालीन प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित चीनी बचाव दल अभियान समारोह में अपने भाषण में कहा कि तुर्किये और चीन मुश्किलों में एक दूसरे को सहायता देने वाले दो देश हैं। मैं तुर्किये सरकार व जनता की ओर से चीन सरकार और चीनी जनता को अपनी ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं क्योंकि उन्होंने फिर एक बार सब से मुश्किल क्षण पर तुर्किये की जनता की मदद दी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम