चीनी कुओमिन्तांग के उपाध्यक्ष श्या लीयेन चीन की मुख्य भूमि की यात्रा के दौरान सिलसिलेवार गतिविधियों में भाग लेंगे

2023-02-08 19:28:03

8 फ़रवरी को चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलात कार्यालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता चू फ़ंगल्येन ने कहा कि चीनी कुओमिन्तांग के उपाध्यक्ष श्या लीयेन की चीन की मुख्य भूमि की यात्रा के दौरान थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधित विभाग सहयोग करके सिलसिलेवार आदान-प्रदान गतिविधियों का आयोजन करेंगे।

चू फ़ंगल्येन ने कहा कि दोनों तटों के बीच विभिन्न क्षेत्रों के आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करने, दोनों तटों की जनता को ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिये चीनी कुओमिन्तांग के उपाध्यक्ष श्या लीयेन की यात्रा के दौरान निम्न आदान-प्रदान गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

पहला, 10 फ़रवरी की सुबह थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों का अध्ययन केंद्र और चीनी कुओमिन्तांग राष्ट्रीय अध्ययन कोष पेइचिंग में “महामारी के बाद के युग में दोनों तटों के संबंध, आदान-प्रदान और सहयोग” पर संगोष्ठी आयोजित करेंगे।

दूसरा, ऑल चाइना यूथ फेडरेशन और चीनी कुओमिन्तांग यूथ वर्कर्स फेडरेशन के निर्देशन में दोनों तटों के युवा उद्यमियों (शांगहाई) के लिये एक आदान-प्रदान गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।

उक्त गतिविधियों के अलावा श्या लीयेन नानचिंग, वुहान, छोंगछिंग और छंगतू आदि क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम