चीन और ऑस्ट्रेलिया के उच्च स्तरीय अधिकारियों ने “क्लाउड” वार्ता की

2023-02-08 19:29:40

हाल ही में चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री फैरेल के साथ वीडियो के माध्यम से वार्ता की, जिस पर विभिन्न जगतों का ध्यान केंद्रित हुआ। बाद में चीन व ऑस्ट्रेलिया आदान-प्रदान को जारी रखने से सहमत हुए। साथ ही दोनों पक्षों के अपने-अपने ध्यानाकर्षक मुद्दों और द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान प्रणाली पर विशिष्ट चर्चा भी की गयी। इस वीडियो सम्मेलन को बाहरी दुनिया द्वारा तीन वर्षों में चीनी और ऑस्ट्रेलियाई वरिष्ठ आर्थिक और व्यापार अधिकारियों के बीच पहला "क्लाउड संवाद" माना जाता है।

उसी दिन संवाद में वांग वनथाओ ने कहा कि चीन ऑस्ट्रेलिया के साथ आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान प्रणाली को पुनः शुरू करना, और जलवायु परिवर्तन और नये ऊर्जा समेत नवोदित क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना चाहता है। साथ ही दोनों पक्षों को अगले चरण में दोनों देशों के नेताओं द्वारा दिये गये निर्देशन के अनुसार आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों में आदान-प्रदान व समन्वय को मजबूत करना चाहिये, और अपनी-अपनी ध्यानाकर्षक बातों पर पारस्परिक लाभ और समान जीत वाले समाधान समझौते को ढूंढ़ना चाहिये।

वार्ता में ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री फैरेल ने ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच आर्थिक पूरकता को दोहराया। उन्होंने कहा कि दोनों देश नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का समर्थन करते हैं। ऑस्ट्रेलिया चीन के साथ स्पष्ट संवाद के जरिए आपसी विश्वास को बढ़ाना और मतभेदों को दूर करना चाहता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम