चीन तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप पर ध्यान देता है और समर्थन देगा

2023-02-07 18:54:57

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 7 फ़रवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन तुर्किये और सीरिया में आए तीव्र भूकंप पर बड़ा ध्यान देता है, और यथासंभव सहायता भी देगा।

रिपोर्ट के अनुसार तुर्किये और सीरिया में 6 फ़रवरी को गंभीर भूकंप आया है। जिससे जान माल का बड़ा नुकसान हुआ।

माओ निंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सांत्वना संदेश भेजा। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया, और मृतकों के परिजनों व घायलों को सच्चे दिल से सांत्वना भी दी।

माओ निंग के अनुसार चीन सरकार ने जल्द ही मानवीय सहायता दी। 4.66 करोड़ युआन की आपातकालीन सहायता का पहला बैच तुर्किये को प्रदान किया जाएगा। जिसमें भारी शहरी बचाव दल और चिकित्सा दल भेजना और तत्काल आवश्यक आपदा राहत सामग्री उपलब्ध कराना शामिल है। चीन सीरिया के लिए तत्काल आवश्यक आपदा राहत सामग्री के प्रावधान का समन्वय कर रहा है और चल रही खाद्य सहायता परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी ला रहा है। चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी ने तुर्किये रेड क्रिसेंट और सीरियन अरब रेड क्रिसेंट को आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान की है। चीन के बचाव दल तुर्किये में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में जाने की कोशिश कर रहे हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम