तुर्किये में भूकंपः चीन का पहला बचाव बल तुर्किये रवाना

2023-02-07 11:05:43

 चीन के पहले सामाजिक बचाव बल यानी राहत बचाव दल ने पेइचिंग समय के अनुसार 7 फरवरी की सुबह तुर्किये में भूकंप के सबसे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त क्षेत्र में पहला अंतर्राष्ट्रीय शहर खोज और बचाव दल भेजा। इसके जल्द से जल्द स्थानीय समय पर 8 तारीख को तुर्किये में पहुंचने की उम्मीद है। अग्रिम दल में अंतरराष्ट्रीय बचाव में समृद्ध अनुभव वाले 8 भूकंप बचाव विशेषज्ञ शामिल हैं। वे उन्नत रडार जीवन खोज उपकरण, बचाव उपकरण और एक खोज और बचाव कुत्ता अपने साथ ले गए हैं।

   इसके अलावा तुर्किये में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों ने भी आपदा राहत का आयोजन किया। पहले खेप की राहत सामग्री जैसे टेंट, स्लीपिंग बैग और कंबल स्थानीय समय के अनुसार 7 तारीख को संबंधित तुर्किये अधिकारियों को वितरित किए जाएंगे।

   दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में 6 फरवरी को भीषण भूकंप आया। अब तक तुर्किये में 2,379 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव कार्य अब भी जारी है और हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम