चीनी उप विदेश मंत्री ने अमेरिकी दूतावास के जिम्मेदार व्यक्ति के सामने गंभीरता से मामला उठाया

2023-02-06 17:06:56

अमेरिका ने हाल में चीनी नागरिक मानव रहित हवाई पोत पर हमला करने के लिए बल का प्रयोग किया। चीनी उप विदेश मंत्री श्ये फंग ने 5 फरवरी को चीन सरकार की ओर से चीन स्थित अमेरिकी दूतावास के जिम्मेदार व्यक्ति के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया।

श्ये फंग ने कहा कि चीन का नागरिक मानव रहित हवाई पोत अरोध्य शक्ति से अमेरिका में प्रवेश हुआ। यह बिलकुल आकस्मिक है। तथ्य बहुत साफ है। इस पर लांछन लगाने और कालिख पोतने की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। लेकिन अमेरिका ने इसकी अनदेखी कर बल के प्रयोग की जिद्द की। यह अत्यधिक प्रतिक्रिया है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून के सिद्धांत और अंतर्राष्ट्रीय नियम का गंभीर उल्लंघन है।

श्ये फंग ने आगे कहा कि अमेरिका की कार्रवाई चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर बनाने के प्रयास और प्रक्रिया को बड़ा नुकसान हुआ। चीन इसका दृढ़ विरोध करता है। अमेरिका को चीन के हितों को क्षति पहुंचाने और तनाव बढ़ाने की कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी। चीन सरकार इस पर कड़ी नजर रखती है और संबंधित कंपनी के कानूनी हितों की दृढ़ रक्षा करेगा। चीन अपने हितों और मर्यादा की रक्षा के लिए आगे आवश्यक प्रतिक्रिया करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम