चीन ने अमेरिका द्वारा बल से नागरिक मानव रहित हवाई पोत पर हमला करने का विरोध किया

2023-02-05 16:42:50

अमेरिका ने हाल में कहा कि उसने चीन के मानव रहित हवाई पोत को गिराया है। इसके बारे में चीनी विदेश मंत्रालय ने 5 फरवरी को वक्तव्य जारी किया।

वक्तव्य में कहा गया है कि अमेरिका ने नागरिक मानव रहित हवाई पोत पर हमला करने के लिए बल का प्रयोग किया। चीन इसपर असंतुष्ट है और इसका दृढ़ विरोध करता है। चीन ने जांच करने के बाद कई बार अमेरिका को बताया है कि यह नागरिक मानव रहित हवाई पोत अरोध्य शक्ति से अमेरिका में प्रवेश हुआ। यह बिलकुल आकस्मिक है। चीन ने स्पष्ट तौर पर अमेरिका को बताया है कि शांत, पेशेवर और संयम तरीके से इसका उचित निपटारा करे।

वहीं, अमेरिकी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी कहा कि यह हवाई पोत जमीन पर कर्मियों के लिए सैन्य और शारीरिक खतरा नहीं है। इसकी स्थिति में अमेरिका ने बल के प्रयोग की जिद की। यह अत्यधिक प्रतिक्रिया है, जो अंतर्राष्ट्रीय नियम का गंभीर उल्लंघन है। चीन संबंधित कंपनी के कानूनी हितों की दृढ़ रक्षा करेगा और आगे आवश्यक प्रतिक्रिया करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम