लिछुन सोलर टर्म

2023-02-03 11:32:19

4 फ़रवरी को चीनी पंचांग के अनुसार लिछुन सोलर टर्म है। वह 24 सोलर टर्म्स में पहला वाला है। लि का मतलब होता है शुरूआत, और छुन का मतलब है गर्मी और विकास। चीनी लोग छुनपिंग (वसंत में आयी जाने वाली रोटी) खाने से वसंत का स्वागत करते हैं। कृषि के पक्ष में हालांकि इस समय मौसम ठंडा है, लेकिन सर्दी के दिन खत्म होंगे, और किसानों ने अभी से नए साल बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम