चीन ओलंपिक खेल के विकास में अधिक योगदान देगा

2023-02-03 18:43:11

4 फरवरी को पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने हाल ही में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक द्वारा प्राप्त उपलब्धियों और प्रभावशाली शक्तियों का उच्च मूल्यांकन किया। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के लाभकारी अनुभव का सारांश करते हुए विभिन्न पक्षों के साथ आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करना चाहता है, ताकि ओलंपिक खेल के विकास के लिए ज्यादा योगदान दे सके।

रिपोर्ट के अनुसार, आईओसी के ओलंपिक खेल विभाग के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ़ दुबी ने कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक ने स्थायी सामाजिक और आर्थिक लाभ दिया, और ऊर्जा बचत व पर्यावरण संरक्षण जैसे कई पहलुओं में महत्वपूर्ण विरासत बनाई।

इसकी चर्चा करते हुए प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक "ओलंपिक एजेंडा 2020" का पहला पूर्ण-प्रक्रिया कार्यान्वयन वाला ओलंपिक खेल था, सभी खेल स्थलों में शत-प्रतिशत हरित बिजली आपूर्ति साकार हुई, ऊर्जा बचत और स्वच्छ ऊर्जा वाहनों का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा था। ओलंपिक खेल समारोह के दौरान पूरी प्रक्रिया में कार्बन तटस्थता को बखूबी अंजाम दिया गया। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक ने हरित मेजबानी के अपने वादे को पूरा किया।

प्रवक्ता माओ निंग ने यह भी कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक द्वारा छोड़ी गई शानदार विरासत लंबे समय में चीन के आर्थिक सामाजिक विकास में योगदान भी देगी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम