चीन में माल ढुलाई में बढ़ोतरी

2023-02-03 12:16:31

आंकड़ों के अनुसार 2 फरवरी को चीन में रेल माल ढुलाई लगातार अधिक कायम रही। रेलवे से 1 करोड़ 5 लाख 6 हजार टन के माल का परिवहन किया गया, जो पिछले महीने से 1.55 प्रतिश अधिक है।

बताया जाता है कि राजमार्ग पर 54 लाख 1 हजार ट्रक का यातायात किया गया, पोर्टों पर कार्गो थ्रूपुट 2 करोड़ 73  लाख 17 हजार टन रहा और 5 लाख 82 हजार कंटेनरों में उत्पादों की आवाजाही हुई, जो क्रमशः पिछले महीने से 6.89 प्रतिशत, 1.2 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत अधिक है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम