चीन ने श्रीलंका के बकाए कर्ज की समय सीमा बढ़ायी

2023-02-03 18:44:38

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की कि चीन ने साल 2022 और 2023 में श्रीलंका के बकाए कर्ज़ की समय सीमा को बढ़ा दिया है, ताकि श्रीलंका को अल्पकालिक ऋण चुकौती दबाव को कम करने में मदद मिल सके।

माओ निंग ने कहा कि श्रीलंका के मित्रवत पड़ोसी देश और ईमानदार दोस्त के रूप में चीन हमेशा अपनी क्षमता के भीतर श्रीलंका के आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायता प्रदान करता रहा है। चीन श्रीलंका में ऋण संकट शुरू होने के बाद स्वेच्छा से ऋण चुकाने की समय सीमा का विस्तार करने की घोषणा करने वाला पहला द्विपक्षीय आधिकारिक लेनदार है। यह श्रीलंका की ऋण स्थिरता का समर्थन करने के लिए चीन की ईमानदारी और प्रयासों को पूरी तरह से दर्शाता है।

माओ निंग ने यह भी कहा कि चीन ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से श्रीलंका में मौजूदा स्थिति की तात्कालिकता पर पूरी तरह से विचार करने और श्रीलंका में मौजूदा तरलता को बेहतर ढंग से कम करने के लिए जल्द से जल्द ऋण सहायता प्रदान करने का आह्वान किया। अगले चरण में, चीन ऋण निपटान योजनाओं पर श्रीलंका के साथ सक्रिय रूप से बातचीत करने में प्रासंगिक वित्तीय संस्थानों का समर्थन करना जारी रखेगा। संबंधित देशों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा, ताकि श्रीलंका को मौजूदा चुनौतियों से निपटने में मदद मिल सके। इससे श्रीलंका के कर्ज का बोझ कम हो पाएगा, और सतत विकास भी हासिल होगा।

(श्याओ थांग)


रेडियो प्रोग्राम