अमेरिका चीनी कंपनियों का अनुचित दमन बंद करे- चीन

2023-02-02 18:02:30

अमेरिका द्वारा तथाकथित "जबरन श्रम" के आधार पर चीन के शिनच्यांग से एल्यूमीनियम उत्पादों को रोके जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका से चीनी कंपनियों के खिलाफ़ अनुचित दमन बंद करने का आग्रह किया और कहा कि चीन चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की मजबूती से रक्षा करने के लिए आवश्यक उपाय करेगा।

माओ निंग ने कहा कि अमेरिका ने शिनच्यांग में गैर-मौजूद "जबरन श्रम" का उपयोग सामान्य आर्थिक और व्यापार सहयोग का राजनीतिकरण किया, अवैध रूप से प्रासंगिक उत्पादों को रोका, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों का उल्लंघन किया, और अंतरराष्ट्रीय उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को नष्ट किया। अंततः इससे अमेरिका के हितों को भी नुकसान पहुंचेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम