मुसलमानों की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए

2023-02-02 17:58:24

कुछ दिन पहले, डेनिश राजनीतिक दल "हार्ड लाइन" के नेता ने स्वीडन में तुर्किए के दूतावास के पास "कुरान" को जला दिया, दूसरी जगहों पर इसका अनुसरण किया गया। इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता का सम्मान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति है। मुसलमानों की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं कुछ पश्चिमी राजनीतिज्ञों के तथाकथित "धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता का सम्मान" के पाखंड को पूरी तरह से प्रदर्शित करती हैं। चीन हमेशा की तरह इस्लामिक देशों के साथ सभ्य संवाद की वकालत करेगा और मुसलमानों सहित सभी समूहों की धार्मिक आस्था की स्वतंत्रता की संयुक्त रूप से रक्षा करता रहेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम