शी चिनफिंग ने नए विकास पैटर्न के निर्माण में तेजी लाने पर जोर दिया

2023-02-01 18:48:47

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने 31 जनवरी को नए विकास पैटर्न के निर्माण में तेजी लाने पर दूसरा सामूहिक अध्ययन किया। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसकी अध्यक्षता की और बल दिया कि नए विकास पैटर्न के निर्माण में तेज़ी लाने से चीन के आर्थिक विकास की नींव मजबूत होगी, विकास की सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा, और साथ ही चीन की स्पर्धा शक्ति भी मज़बूत होगी।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि घरेलू मांग के विस्तार और आपूर्ति के क्षेत्र में ढांचागत सुधार को अच्छी तरह समन्वय करना चाहिए, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के पुण्य चक्र को बखूबी अंजाम देना चाहिए। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता और आत्म-सुधार की गति को तेज करना चाहिए, राष्ट्रीय रणनीतिक वैज्ञानिक और तकनीकी ताकत को मजबूत करना चाहिए। आर्थिक विकास के दौरान वास्तविक अर्थव्यवस्था के विकास पर लगातार ध्यान देना चाहिए। विनिर्माण शक्तिशाली देश, गुणवत्ता शक्तिशाली देश, नेटवर्क शक्तिशाली देश, और डिजिटल चीन के निर्माण में तेजी लानी चाहिए।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि देश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के समन्वित विकास को व्यापक रूप से बढ़ावा देना और घरेलू चक्र के कवरेज को बढ़ाना आवश्यक है। व्यापक रूप से ग्रामीण पुनरुद्धार को बढ़ावा देना चाहिए, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के एकीकृत विकास को बढ़ावा देना चाहिए। शहरी-ग्रामीण आर्थिक संबंधों को मजबूत करना चाहिए और शहरी-ग्रामीण आर्थिक चक्र को सुगम बनाना चाहिए।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन में सुधार और खुलेपन को और गहरा करना और घरेलू व विदेशी चक्रों की शक्ति और जीवन शक्ति को बढ़ाना आवश्यक है। देश में उच्च मानक बाजार प्रणाली का निर्माण किया जाए और एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार के निर्माण में तेजी लायी जाय।  "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा दें, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार नियमों की बातचीत में सक्रिय रूप से भाग लें। एक खुली, विविध और स्थिर विश्व अर्थव्यवस्था की स्थापना को बढ़ावा दें, और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दो संसाधनों के जुड़ाव और प्रसार के लिए स्थितियां तैयार करें।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम