जापान बिना प्राधिकरण के परमाणु-दूषित जल को समुद्र में न छोड़े- चीन

2023-02-01 18:57:48

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 1 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पड़ोसी देशों, अन्य हितधारकों और संबंधित अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ पूरी तरह से परामर्श करने से पहले, जापान को प्राधिकरण के बिना परमाणु दूषित जल को समुद्र में छोड़ना शुरू नहीं करना चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का तकनीकी कार्य समूह फुकुशिमा परमाणु-दूषित जल के निपटान की समीक्षा करने के लिए 16 से 20 जनवरी तक फिर से जापान गया। संबंधित रिपोर्ट तीन महीने के भीतर जारी की जाएगी। हालाँकि, 13 जनवरी को, जापान सरकार ने एकतरफा घोषणा की कि वह इस वर्ष के वसंत और गर्मियों के दौरान परमाणु दूषित जल का समुद्र में निर्वहन शुरू करेगी।

प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन जापान में फुकुशिमा परमाणु दूषित जल के निपटान पर पूरा ध्यान देता है, और इस मुद्दे पर समीक्षा और मूल्यांकन करने में आईएईए और उसके तकनीकी कार्य समूह का समर्थन करता है। आशा है कि कार्य समूह निष्पक्ष, वस्तुगत और वैज्ञानिक सिद्धांतों को बनाए रखते हुए एजेंसी के परमाणु सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करेगा, और परमाणु दूषित जल निपटान की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

माओ निंग ने बल देते हुए कहा कि चीन ने एक बार फिर जापान से सभी पक्षों की वैध चिंताओं का सामना करने, वैज्ञानिक, खुले, पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से परमाणु-दूषित जल का निपटान करने, सख्त पर्यवेक्षण स्वीकार करने और समुद्री पर्यावरण और सभी देशों में लोगों के स्वास्थ्य अधिकारों व हितों की ईमानदारी से रक्षा करने का आग्रह किया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम