चीनी अर्थतंत्र की जीवंतता और क्षमता इस साल पूरी तरह से खुलने की उम्मीद

2023-02-01 18:55:02

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 1 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन की आर्थिक वृद्धि के बारे में कहा कि इस वर्ष चीनी अर्थतंत्र की जीवंतता और क्षमता पूरी तरह से खुल जाएगी। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में विश्वास और ताकत का संचार होगा।

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने "2023 में विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं" रिपोर्ट जारी की, जिसमें अनुमान लगाया गया कि साल 2023 में विश्व आर्थिक विकास दर 1.9 प्रतिशत तक गिर जाएगी, और चीन की आर्थिक वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत तक पहुंचेगी। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा हाल ही में जारी "विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट" ने भी इस वर्ष चीन के आर्थिक विकास के लिए अपने पूर्वानुमान को 5.2 प्रतिशत तक बढ़ाया है।

इसकी चर्चा करते हुए प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि विश्व आर्थिक मंच के 2023 वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले लोगों का आम तौर पर मानना था कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण नीतियों के चीन के समायोजन से वैश्विक आर्थिक मंदी की संभावना काफी कम हो जाएगी, और चीन के खुलेपन से वैश्विक आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक न्गोज़ी ओकोन्जो-इवेला ने कहा कि चीन विश्व विकास का इंजन है।

संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने चीन के आर्थिक विकास की संभावनाओं पर पूर्ण विश्वास जताया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम