वसंत त्योहार के दौरान 5 लाख से अधिक पर्यटकों ने तिब्बत की यात्रा की

2023-02-01 18:28:16

हाल ही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विकास ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, 21 से 27 जनवरी तक चीन में वसंत त्योहार की सात छुट्टियों के दौरान तिब्बत ने 5 लाख 10 हज़ार से अधिक देसी-विदेशी पर्यटकों का सत्कार किया, जिसमें 2022 की समान अवधि की तुलना में 16.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान तिब्बत ने 36 करोड़ 80 लाख युआन की पर्यटन आय प्राप्त की, जो गत वर्ष से 16.83 प्रतिशत अधिक है।

जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 1 जनवरी से 15 मार्च तक तिब्बत में "तिब्बत की शीतकालीन यात्रा" शीर्षक गतिविधि आयोजित की जा रही है, जिसके तहत पर्यटन संवर्धन के लिए उदार नीति लागू की जा रही है। इस अवधि में पूरे तिब्बत में मंदिर के दर्शनीय स्थलों को छोड़कर अन्य सभी दर्शनीय स्थलों में मुफ्त में घूमा जा सकता है। इस वर्ष चीनी पंचांग का वसंतोत्सव और तिब्बती पंचांग का नववर्ष दोनों त्योहार "तिब्बत की शीतकालीन यात्रा" की उदार नीति लागू किये जाने के समय में हैं, इस तरह कई पर्यटक दूसरे जगहों से तिब्बत की यात्रा करने आए हैं। इस गतिविधि से तिब्बत में पर्यटन बाजार को लगातार जीवन शक्ति मिली है।

बताया गया है कि इस वर्ष तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विकास ब्यूरो ने जनवरी से देश भर के विभिन्न शहरों में पर्यटन प्रचार गतिविधि आयोजित करना शुरु किया। इसके साथ तिब्बत में हिमनद, झील और पर्वत आदि प्राकृतिक दृश्य वाले पर्यटन उत्पादों की खुदाई की, और शिकाजे में माउंट एवरेस्ट के पर्यटन का नवाचार विकास होने लगा है। इसका उद्देश्य तिब्बत पर्यटन के प्रभाव का विस्तार करना है और यहां के पर्यटन बाजार में जीवन शक्ति को प्रेरित करना है।      

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम