अंतरिक्ष रोबोटिक भुजा शनचो-15 अंतरिक्ष यात्री दल की आउट-ऑफ-व्हीकल गतिविधि की मदद करेगा

2023-01-31 14:36:46

 

हाल ही में चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष यान शनचो-15 का अंतरिक्ष यात्री दल उनकी पहली बार आउट-ऑफ-व्हीकल गतिविधि के लिये तैयार कर रहा है। इसके साथ-साथ पेइचिंग एयरोस्पेस उड़ान नियंत्रण केंद्र का स्पेस स्टेशन रोबोटिक भुजा नियंत्रण टीम संबंधित तैयारी भी कर रहा है।

 

रोबोटिक भुजा की सहायता से अंतरिक्ष यात्रियों के विभिन्न असाधारण संचालन सफलतापूर्वक करने को सुनिश्चित करने के लिए स्पेस स्टेशन रोबोटिक भुजा नियंत्रण टीम ने सिमुलेशन कटौती के कई दौर किए, ग्राउंड अनुकरण प्रणाली की सावधानीपूर्वक जांच की और विभिन्न निगरानी विधियों में सुधार किया।

 

चाहे अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गों की आउट-ऑफ-व्हीकल हो, या बड़े ऑर्बिटर वाहनों की रिपोजिशनिंग हो, अंतरिक्ष स्टेशन मिशन पूरा करने के लिये रोबोटिक भुजा को एक साथ काम करने की जरूरत है। 7 डिग्री की स्वतंत्रता वाली एक रोबोट प्रणाली के रूप में, रोबोटिक भुजा का टेलीऑपरेशन एक बहुत ही जटिल नियंत्रण प्रक्रिया है।

 

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम