चीन आतंकवाद के सभी रूपों का कड़ा विरोध करता है

2023-01-31 18:17:38

हाल ही में पाकिस्तान में हुए आतंकी मामले की चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 31 जनवरी को कहा कि इस घटना से चीन को गहरा सदमा लगा है और इसकी कड़ी निंदा की। हमने मृतकों के प्रति गहरा शोक, घायलों और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की 

माओ निंग ने बल देते हुए कहा कि चीन आतंकवाद के सभी रूपों का दृढ़ता से विरोध करता है, आतंकवाद का मुकाबला करने, राष्ट्रीय स्थिरता बनाए रखने और लोगों के जीवन सुरक्षा की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, 30 जनवरी को पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 59 लोगों की मौत हुई और अन्य 157 घायल हुए।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम