चीन अमेरिका द्वारा चीनी कंपनियों के अनुचित दमन का दृढ़ता से विरोध करता है

2023-01-31 18:19:53

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 31 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में बल देते हुए कहा कि अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को सामान्यीकृत करते हुए राज्य की शक्ति का दुरुपयोग कर बिना किसी आधार रेखा के चीनी कंपनियों को दबा दिया है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

संवाददाता ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन सरकार अमेरिकी कंपनियों को अपने ज्यादातर उत्पाद हुआवेई को निर्यात करने के लाइसेंस की मंजूरी पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। इसकी चर्चा करते हुए माओ निंग ने कहा कि चीन संबंधित रिपोर्ट पर गंभीर रूप से चिंतित है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका की यह कार्रवाई बाज़ार अर्थतंत्र के सिद्धांत और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यापारिक नियमों का उल्लंघन है, जिससे अमेरिकी कारोबारी माहौल में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास कम होगा। यह बिलकुल वैज्ञानिक तकनीकी आधिपत्य है। चीन चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करना जारी रखेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम