अमेरिका चीन के साथ संवाद और सहयोग करने के साथ चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकता:चीन

2023-01-30 19:05:53

हाल ही में, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन की चीन यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि इस यात्रा में कैसे जिम्मेदारी से प्रतिस्पर्धा को नियंत्रित करने और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करने पर चीन के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और थाइवान, फेंटेनाइल, यूक्रेन और कोरियाई प्रायद्वीप आदि मुद्दों पर चीन के प्रति चिंता व्यक्त की जाएगी।

इस बारे में, माओ निंग ने जोर देकर कहा कि चीन हमेशा चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सहयोग व उभय जीत के तीन सिद्धांतों के अनुसार चीन-अमेरिकी संबंधों का विकास करता है। और साथ ही चीन दृढ़ता से अपनी संप्रभुता और सुरक्षा व विकास हितों की रक्षा करता है।

माओ निंग ने कहा कि चीन प्रतिस्पर्धा से बचता या डरता नहीं है, बल्कि प्रतिस्पर्धा से पूरे चीन-अमेरिका संबंधों को परिभाषित करने का विरोध करता है, और प्रतिस्पर्धा के नाम पर नियंत्रण और दमन की वास्तविकता का विरोध करता है। चीन आपसी सम्मान, समानता और आपसी लाभ के आधार पर अमेरिका के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय क्षेत्रों में संचार और सहयोग करने को तैयार है।

(मीनू)

 

रेडियो प्रोग्राम