फ़िलिस्तीन-इज़राइल के बीच तनाव बढ़ने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की टिप्पणी

2023-01-29 17:24:32

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 29 जनवरी को फ़िलिस्तीन-इज़राइल के बीच तनाव बढ़ने की स्थिति को लेकर संवाददाता के सवालों के जवाब दिये।

यह पूछे जाने पर कि हाल ही में फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच तनावपूर्ण स्थिति बढ़ रही है। 26 जनवरी को जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर जेनिन शहर में तलाशी और गिरफ्तारी अभियान में इजराइली सैनिकों और फिलिस्तीनी नागरिकों के बीच तीव्र मुठभेड़ हुई, जिसमें एक दर्जन से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। उधर, 27 जनवरी को, पूर्वी यरुशलम में एक धार्मिक स्थल में आतंकवादी हमले में आम नागरिक हताहत हुए। इस मुद्दे पर चीन की क्या टिप्पणी है?

प्रवक्ता ने कहा कि चीन फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच हाल ही में बढ़े तनाव को लेकर बहुत चिंतित है, और फ़िलिस्तीन-इज़राइल मुठभेड़ की वजह से नागरिकों के हताहत होने को लेकर बहुत दुखी है। चीन नागरिकों के खिलाफ सभी आतंकवादी हमलों की निंदा करता है और बल के अत्यधिक उपयोग का विरोध करता है। अब सर्वोच्च प्राथमिकता स्थिति को शांत करने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है। चीन ने संबंधित पक्षों से, खासकर इजराइल से शांति और संयम बनाए रखते हुए स्थिति के बिगड़ने या यहां तक कि नियंत्रण से बाहर होने से रोकने की अपील की।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच बार-बार मुठभेड़ होने की वजह "दो-राज्य समाधान" को अभी तक लागू नहीं किया जाना है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को फिलिस्तीन-इजराइल वार्ता की बहाली के लिए अनुकूल स्थिति तैयार करनी चाहिए। चीन फिलिस्तीन मुद्दे के व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी समाधान को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम