चीन के वसंतोत्सव में उपभोग की स्थिर वृद्धि नजर आयी

2023-01-28 16:53:05

चीनी राजकीय कर प्राधिकरण द्वारा जारी वैट इंवॉइस( वैल्यू एडिड टैक्स इनवॉइस के आंकड़ों के मुताबिक वसंत त्योहार की छुट्टियों के दौरान उपभोग संबंधी व्यवसायों की आय पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.2 प्रतिशत बढ़ी और वर्ष 2019 के वसंतोत्सव की तुलना में प्रति साल 12.4 प्रतिशत अधिक रही ।देश के उपभोग में आम तौर पर स्थिर वृद्धि बनी रही है ।

 

आंकड़ों के अनुसार इस साल के वसंत त्योहार में पर्यटन और होटल व आतिथ्य उद्योग की बहाली तेज हो रही है ।ट्रैवल एंजेंट और संबंधित सेवा उद्योग की बिक्री आय पिछले साल की समान अवधि से 1.3 गुना से अधिक बढ़ी ।होटल और किफायती होटल चेन की बिक्री आय क्रमशः 16.4 प्रतिशत और 30.6 प्रतिशत ज्यादा रही ,जो वर्ष 2019 वसंतोत्सव का 73.4 प्रतिशत और 79.9 प्रतिशत तक बहाल हो चुका है ।

 

उधर जरूरी वस्तुओं के उपभोग में भी स्थिर वृद्धि नजर आयी ।वसंत त्योहार के दौरान खाद्य ,तेल व फूड जैसी बुनियादी जीवन वस्तुओं की बिक्री पिछले साल की समान अवधि से 31.5 प्रतिशत अधिक रही।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम