वर्ष 2022 में बड़े देशों के साथ चीन की कूटनीति

2023-01-20 18:04:01

वर्ष 2022 में रूस ,अमेरिका ,फ्रांस ,जर्मनी समेत बड़े देशों के साथ चीन की कूटनीति सक्रिय रही ,जिस ने पूरे विश्व की नजर खींची है ।इस दौरान चीन के कूटनीतिक दृष्टिकोण और जिम्मेदारी जाहिर हुई ।

 

पिछले साल चीन और रूस के राष्ट्राध्यक्षों ने घनिष्ठ संपर्क बनाए रखा ।4 फरवरी 2022 में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पेइचिंग शीतकालीन ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया ।उस दिन शी चिनफिंग और पुतिन ने द्विपक्षीय संबंध और वैश्विक विकास व स्थिरता से जुड़े सिलसिलेवार महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया ।दोनों पक्षों ने नये युग में अंतरराष्ट्रीय संबंध और वैश्विक निरंतर विकास पर संयुक्त बयान जारी किया।

 

पिछले साल सितंबर में शी चिनफिंग ने समरकंद में पुतिन से फिर मुलाकात की ।पिछले साल के अंत में शी चिनफिंग और पुतिन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चीन-रूस संबंधों का उच्च मूल्यांकन किया ।

 

पिछले नवंबर में बाली द्वीप में आयोजित जी20 शिखर बैठक में शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता की ।दोनों नेताओं ने गहराई से रचनात्मक और रणनीतिक संपर्क किया ।

 

पिछले साल शी चिनफिंग ने यूरोपीय पक्ष के नेताओं के साथ 20 से अधिक बार फोन किया या भेंट वार्ता की ।चीन और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार व निवेश बढ़ता रहा और सिलसिलेवार बड़ी परियोजनाएं पूरी की गयीं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम