छिन कांग ने ईरानी विदेश मंत्री और उज्बेकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के साथ फोन वार्ता की

2023-01-20 11:18:34

19 जनवरी को चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने क्रमशः ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन और उज्बेकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री बख्तियार सैदोव के साथ फोन पर वार्ता की।

छिन कांग ने कहा कि चीन हमेशा रणनीतिक ऊंचाई और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से चीन-ईरान संबंधों को देखता है, और ईरान के साथ घनिष्ठ सहयोग करने, दोनों देशों के नेताओं के बीच संपन्न महत्वपूर्ण सहमतियों को लागू करने, दोनों देशों के बीच चतुर्मुखी सहयोग की योजना को बढ़ाने, चीन-ईरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने को तैयार है। चीन राष्ट्रीय संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा में ईरान का समर्थन करता है, और ईरान के साथ आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत समेत अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों की रक्षा करने, विकासशील देशों के सामान्य हितों व अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा करने को तैयार है। दोनों पक्षों ने ईरानी परमाणु मुद्दे पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

छिन कांग ने कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन-उज्बेकिस्तान संबंधों का विकास तेजी से हुआ है। चीन उज्बेकिस्तान के साथ दोनों देशों के नेताओं के बीच संपन्न महत्वपूर्ण सहमतियों को लागू करने, चीन-उज्बेकिस्तान आपसी लाभ वाले सहयोग में अधिक परिणामों की प्राप्ति को बढ़ाने को तैयार है। चीन उज़्बेकिस्तान के स्वतंत्र विकास का दृढ़ता से समर्थन करना जारी रखेगा और उज़्बेकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने वाली बाहरी ताकतों का विरोध करता रहेगा।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने चीनी विदेश मंत्री के रूप में छिन कांग की नियुक्ति पर बधाई दी, और चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने, देशों के नेताओं के बीच संपन्न महत्वपूर्ण सहमतियों का अच्छा कार्यान्वयन करने, एक दूसरे के मूल हितों और प्रादेशिक अखंडता से संबंधित मुद्दों पर दृढ़ता से एक दूसरे का समर्थन करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को नये स्तर पर पहुंचाया जा सके।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम