तिब्बती किसान पठार पर मोरल मशरूम उगाने से अमीर हो जाते हैं

2023-01-19 16:15:09

उत्तर पश्चिमी चीन के कानसू प्रांत में 3,000 मीटर से अधिक की ऊँचाई पर कान्नान तिब्बती स्वायत्त प्रदेश की ज्वोनी काउंटी में एक तिब्बती किसान रहता है जिसका नाम है तूंग च्वू। वर्ष 2022 में उन्होंने 3.3 हेक्टेयर में मोरल मशरूम लगाए। यह लगातार छठा वर्ष है जब उन्होंने पठार पर मोरल उगाए हैं।

   हर हफ्ते तूंग च्वू 1,000 किलोमीटर दूर सी छ्वेन कृषि विज्ञान अकादमी के विशेषज्ञ के साथ एक-एक ऑनलाइन परामर्श आयोजित करते हैं। शोधकर्ताओं ने नई कृषि तकनीकों और उच्च ऊंचाई और बड़े तापमान के अंतर के वातावरण का उपयोग किया है ताकि अन्य क्षेत्रों में गर्मियों में उगाई जाने वाली सीमाओं को तोड़ने की अनुमति मिल सके। यह तिब्बती किसान तूंग च्वू जैसे पठारी उत्पादकों को अमीर बनने का एक नया तरीका देता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम