अमेरिका में कुछ लोगों को अत्यधिक प्रतिबंधों की लत है!

2023-01-19 17:47:36

अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के चीन के बारे में टिप्पणी पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका में कुछ लोगों को अत्यधिक प्रतिबंधों की लत है और उन्होंने आर्थिक और तकनीकी मुद्दों को हथियार बना लिया है और यंत्रीकृत कर दिया है। यह विश्व शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।

   रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को स्विटजरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक हेन्स ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में चीन के एकीकरण की गहराई के कारण, यदि पश्चिम चीन पर इसी तरह के रूसी-विरोधी प्रतिबंध लगाता है, तो सबसे ज्यादा प्रभाव उसे होगा।

   इस पर चीनी प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि प्रासंगिक अमेरिकी बयान ने अमेरिकी आधिपत्य के असली चेहरे को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। स्वयं के लाभ के लिए और दुनिया को बाधित करने के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाने की इसकी योजना अलोकप्रिय है, और दुनिया इसका विरोध करेगी।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम