चीन जापान से समुद्र में नाभिकीय प्रदूषित जल छोड़ने को बंद करने का अनुरोध करता हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2023-01-19 17:01:46

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्त वांग वनपिन ने 19 जनवरी को हुई प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन जापान से अपनी जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता और अपील का सम्मान कर वैज्ञानिक ,पारदर्शी ,खुले और सुरक्षित रूप से नाभिकीय प्रदूषित जल से निपटारे और समुद्र में नाभिकीय प्रदूषित जल छोड़ने की गैर जिम्मेदार काररवाई बंद करने का अनुरोध करता है ।

 

ध्यान रहे जापान सरकार ने पिछले हफ्ते इस वसंत व गर्मी में समुद्र में फुकुशिमा के नाभिकीय प्रदूषित जल छोड़ने की घोषणा की ।

 

प्रवक्ता ने बताया कि समुद्री पर्यावरण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समग्र हितों से जुड़ा है ।समुद्र में नाभिकीय प्रदूषित जल छोड़ना सिर्फ जापान की बात नहीं है ।जापान सरकार देश विदेश की चिंता और शंका के बावजूद नाभिकीय प्रदूषित जल छोड़ने की योजना को जबरन लागू कर रही है ।ऐसी स्वार्थ काररवाई को जो विभिन्न जगतों का असंतोष व आलोचना मिली है ,यह स्वाभाविक बात है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम