चीन अमेरिकी विदेश मंत्री की चीन यात्रा का स्वागत करता है : चीनी विदेश मंत्रालय

2023-01-17 18:27:13

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 जनवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी पक्ष अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चीन यात्रा का स्वागत करता है। यात्रा के लिए ठोस व्यवस्था पर दोनों पक्ष निकट संपर्क में हैं।

 

बता दें कि अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन 5 फरवरी को चीन का दौरा करेंगे और चीनी विदेश मंत्री छिन कांग के साथ बातचीत करेंगे।

 

वांग वनपिन ने कहा कि चीन हमेशा चीन-अमेरिका संबंधों को आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत सहयोग और उभय जीत के तीन सिद्धांतों के अनुसार देखता है। उम्मीद है कि अमेरिका चीन को सही पहचान देगा और चीन के साथ बातचीत और उभय जीत पर कायम रहेगा। हम एक साथ आगे बढ़ेंगे ताकि चीन-अमेरिका संबंध स्वस्थ और स्थिर विकास के रास्ते पर वापस लौट सकें। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम