अमेरिका को कोविड-19 महामारी की जानकारी और आंकड़े समय पर साझा करने चाहिए : चीनी विदेश मंत्रालय

2023-01-17 18:28:24

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ समयबद्ध तरीके से अमेरिकी कोविड से संबंधित जानकारी और आंकड़ों को पारदर्शी और पर्याप्त रूप से साझा करना चाहिए।

ध्यान रहे, हाल ही में डब्ल्यूएचओ सचिवालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने पूछा था कि चीन में वायरस के नए वेरिएंट का पता नहीं चला, लेकिन यूरोपीय देशों ने चीनी यात्रियों की ओर नियंत्रित कदम उठाए। दूसरी ओर, अमेरिका में XBB.1.5 का पता चला, लेकिन अन्य देशों ने अमेरिकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

इसे लेकर वांग वनपिन ने बताया कि चीन में वायरस का नया वैरिएंट नहीं मिला है लेकिन पिछले तीन सालों में अमेरिका में कोरोना के लगभग सभी मुख्य वेरिएंट फैल चुके हैं। वर्तमान में, XBB.1.5 अमेरिका में तेजी से फैल रहा है, और अमेरिका को संबंधित जानकारी साझा करनी चाहिए। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम