चीनी विदेश मंत्रालय: अमेरिका सीरिया को खुलेआम लूट रहा है

2023-01-17 20:09:28

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 जनवरी को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका द्वारा सीरिया की अवैध लूट बेशर्मी की हद तक पहुंच गई है। चीन अमेरिका से तेल की चोरी के लिए सीरियाई लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्टीकरण देने और अंतरराष्ट्रीय कानून को रौंदने और अंतरराष्ट्रीय नियमों को तोड़ने से रोकने का आग्रह करता है।

सीरियन नेशनल न्यूज एजेंसी के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार 14 जनवरी को सीरिया में तैनात अवैध अमेरिकी सैनिकों ने सीरिया के हसाकाह प्रांत से तेल संसाधनों की तस्करी करने और उन्हें इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों तक पहुंचाने के लिए 53 टैंकर ट्रकों का इस्तेमाल किया।

सीरियाई सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2022 की पहली छमाही में, सीरिया के दैनिक तेल उत्पादन का 80% से अधिक अवैध रूप से अमेरिकी सेना द्वारा तस्करी की जाती है। इस महीने की शुरुआत में, अमेरिकी सेना ने अवैध रूप से सीरियाई तेल और गेहूं की तस्करी के लिए 60 टैंकरों और ट्रकों का इस्तेमाल किया। अमेरिका द्वारा सीरियाई लोगों के जीवन के अधिकार का बेरहमी से उल्लंघन किया जा रहा है।

 

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम