चीन ने अमेरिका और जापान से "काल्पनिक दुश्मन" बनाना बंद करने का आग्रह किया

2023-01-13 19:54:41

रिपोर्ट के अनुसार 11 जनवरी को अमेरिका और जापान ने विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों की “2+2” वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया। इसमें यह कहा गया है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन सबसे बड़ी रणनीतिक चुनौती है। साथ ही थाईवान, हांगकांग, शिनच्यांग और दक्षिण चीन सागर से जुड़े मामलों पर चीन की आलोचना की गयी।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमेरिका और जापान से शीत युद्ध की मानसिकता और वैचारिक पूर्वाग्रह को त्यागने, "काल्पनिक दुश्मन" बनाना बंद करने और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में "नए शीत युद्ध" मानसिकता को शुरू करने से रोकने का आग्रह करता है।

पश्चिमी मीडिया ने फाइजर जैसे विदेशी टीकों के साथ चीनी निर्मित टीकों की प्रभावशीलता की तुलना करते हुए दावा किया कि चीनी टीके प्रभावी नहीं हैं। इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि अभ्यास ने साबित किया है कि चीनी टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम