वर्ष 2022 में चीन का आयात निर्यात फिर से बना सकता है नया रिकार्डः चीनी वाणिज्य मंत्रालय
चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शु युथिंग ने 12 जनवरी को बताया कि वर्ष 2021 में चीन का आयात निर्यात 60 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहा ।अनुमान है कि वर्ष 2022 में चीन का आयात निर्यात फिर ऐतिहासिक रिकार्ड पर पहुंचेगा ।
प्रवक्ता ने नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि वर्तमान में वैश्विक मंदी होने का खतरा बढ़ रहा है और बाहरी मांग निरंतर कम हो रही है ।ये विदेश व्यापार की स्थिरता के लिए सबसे बड़ा दबाव है ।फिलहाल सिलसिलेवार विदेश व्यापार की समर्थक नीतियों का कार्यांवयन हुआ ,जिससे विदेश व्यापार जगत सक्रिय हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में सीमा वस्तु व्यापार में चीनी मुद्रा आरएमबी से भुगतान करने की कुल मात्रा 79 खरब 20 अरब युआन रही ,जो वर्ष 2021 की तुलना में 37.3 प्रतिशत बढ़ी ।प्रत्यक्ष सीमा पार निवेश में 67 खरब 60 अरब युआन का प्रयोग किया गया ,जो गत वर्ष से 16.6 प्रतिशत अधिक था ।(वेइतुंग)