चीन के आयात-निर्यात का फिर एक नया रिकार्ड बना

2023-01-13 16:43:46

चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में चीन के विदेश व्यापार का आयात-निर्यात 420 खरब 70 अरब युआन रहा, जो वर्ष 2021 से 7.7 प्रतिशत है। विदेश व्यापार के आयात-निर्यात का फिर एक नया रिकार्ड बना।

आंकड़ों के अनुसार पिछले साल चीन ने 239 खरब 70 अरब युआन का निर्यात किया, जबकि 181 खरब युआन का आयात किया। वर्ष 2021 की तुलना में निर्यात और आयात में क्रमशः 10.5 प्रतिशत और 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

पिछले साल चीन ने बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों के साथ 138 खरब 30 अरब युआन का आयात-निर्यात किया, जो वर्ष 2021 की तुलना में 19.4 प्रतिशत अधिक है। वहीं चीन ने आरसीईपी के अन्य 14 सदस्य देशों के साथ 129 खरब 50 अरब युआन का आयात-निर्यात किया, जो वर्ष 2021 की तुलना में 7.5 फीसदी ज्यादा है।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में चीन के 5 लाख 10 हजार निजी विदेश व्यापार उद्यमों ने 214 खरब युआन का आयात-निर्यात किया, जो चीन के कुल आयात-निर्यात में पहली बार आधे से ज्यादा रहा। उच्च स्तरीय खुलेपन बढ़ाने में मुक्त व्यापार क्षेत्रों ने महत्वपूर्ण योगदान किया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम