सीपीपीसीसी की समाज व कानून समिति सक्रियता से राजनीतिक सलाह मशविरे में भाग लेती है

2023-01-12 11:04:40

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति(सीपीपीसीसी) की समाज व कानून समिति ने 11 जनवरी को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया ।इस समिति के कई सदस्यों ने कानून निर्माण के सलाह मशविरे , बूढ़े होते समाज के अनुकूल सुधार और श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा में संबंधित कार्यों का परिचय दिया ।

सीपीपीसीसी की समाज व कानून समिति की उपनिदेशक ल्यु चोंगमेइ ने बताया कि पिछले पांच सालों में समाज व कानून समिति ने कानून के मुताबिक राष्ट्र के शासन ,जनजीवन की गारंटी और सामजिक प्रंबधन पर फोकस रखकर सक्रियता से राजनीतिक सलाह मशविरे में भाग लिया ।इस समिति के संबंधित सुझाव 45 कानूनों तथा दस्तावेजों में अपनाये गये ।

उन्होंने कहा कि हमने कानून निर्माण के सलाह मशविरे का मंच स्थापित किया है ।हर साल सीपीपीसीसी के राजनीतिक सलाह मशविरे में एक महत्वपूर्ण मुद्दे के नाते संबंधित कानून निर्माण संबंधी सलाह मशविरे की गतिविधि आयोजित की जाती है ताकि कानून निर्माण की प्रक्रिया में हर पक्ष की आवाज सुनायी जा सके ।

उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि जनजीवन के क्षेत्र में हमने विविध सलाह मशविरे का मंच स्थापित किया और वृद्ध लोगों की दीर्घकालिक देखभाल बढ़ाने,कूरियरों की इंप्लॉइमेंट इंजरी बीमा समेत सिलसिलेवार नीतियों बनाने में अहम भूमिका निभायी ।हम सामाजिक प्रबंधन पर नियमित रूप से आम लोगों ,पेशेवर व्यक्तियों और संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों की प्रत्यक्ष संवाद बैठक कराते हैं ,जिसमें नीतियों का स्पष्टीकरण किया जाता है और संबंधित समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया जाता है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम