चीन विकासशील देशों के साथ सहयोग व समान विकास करने पर बड़ा ध्यान देता है

2023-01-12 18:39:02

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 12 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने हमेशा इस बात की वकालत की है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय विकासशील देशों की आम आकांक्षाओं और वैध चिंताओं पर ध्यान देता है और विकासशील देशों की एकजुटता, सहयोग और सामान्य विकास को बहुत महत्व देता है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत 12 से 13 जनवरी तक "वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ" ऑनलाइन शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। इसमें विकासशील देशों में वित्तीय विकास और ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस शिखर सम्मेलन ने जी20 में अन्य प्रमुख विकासशील देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं को आमंत्रित नहीं किया। वांग वनपिन के अनुसार भारत ने इस शिखर सम्मेलन के लिए चीनी पक्ष को अपने विचार और योजनाओं के बारे में सूचित कर दिया है।

वांग वनपिन के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विकास मुद्दों पर ध्यान देने को मजबूत करने और विकास व सहयोग को गहन करने के लिये चीन ने वैश्विक विकास पहल पेश की। जिसमें विकासशील देशों के सामने मौजूद विशेष विकास चुनौतियों पर ध्यान देने, महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को गहन करने, विकासशील देशों में विकास का पुनरुत्थान करने, और वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम को लागू करने पर बल दिया गया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम