चीन ने अफ़गानिस्तान में हुए आत्मघाती विस्फोट की कड़ी निंदा की

2023-01-12 18:40:41

स्थानीय समयानुसार 11 जनवरी को अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती विस्फोट हमला हुआ, जिसमें कम से कम 5 व्यक्तियों की मौत हुई, अन्य 40 लोग घायल हुए हैं। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 12 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सभी हिंसक और आतंकवादी कृत्यों का दृढ़ता से विरोध करता है और इस घटना की कड़ी निंदा करता है। चीन पीड़ितों के प्रति शोक और घायलों व पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।

11 जनवरी को चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने चीन व अफ़्रीकी संघ के बीच आठवीं रणनीतिक वार्ता की। इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि चीन हमेशा अफ्रीका को एक कूटनीतिक प्राथमिकता के रूप में रखता है। और चीन-अफ्रीका मित्रता को आगे बढ़ाना चीन की कूटनीति की एक गौरवशाली परंपरा बन गई है।

रिपोर्ट के अनुसार पापुआ न्यू गिनी के विदेश मंत्री ने हाल ही में "थाईवान में पापुआ न्यू गिनी वाणिज्यिक प्रतिनिधि कार्यालय" को बंद करने की घोषणा की। इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि चीन ने इस बात की पुष्टि और प्रशंसा की है। इससे जाहिर हुआ है कि एक चीन के सिद्धांत को कायम रखना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आकांक्षा और सामान्य प्रवृत्ति है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम