समुद्री तेल व गैस के विकास संबंधी वार्ता की बहाली पर चीन और फिलिपींस हुए सहमत

2023-01-12 12:11:26

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 11 जनवरी को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि चीनी पक्ष हमेशा फिलिपींस समेत दक्षिण चीन सागर संबंधी देशों के साथ वार्ता व सलाह मशविरे से समुद्र संबंधी मतभेदों का समुचित समाधान करने में जुटा हुआ है और सक्रियता से समान विकास समेत समुद्रीय सहयोग चलाने की खोज कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि हाल ही में फिलिपींस के राष्ट्रपति रोमुआलदेज़ मार्कोस जूनियर की चीन यात्रा के दौरान दोनों पक्ष सहमत हुए हैं कि वर्ष 2018 में सपन्न तेल व गैस के विकास पर मेमोरेंडम के मुताबिक प्राप्त हुई उपलब्धियों के आधार पर समुद्री तेल व गैस के समान विकास को लेकर  वार्ता जल्द ही बहाल की जाएगी ताकि दोनों देशों और दोनों देशों की जनता को लाभ मिले ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम