यूएन शांति कार्य में सक्रियता से भाग लेती है चीनी पुलिस

2023-01-11 14:46:51

10 जनवरी को चीन में जन पुलिस दिवस मनाया जा रहा है । चीनी पुलिस बल में चीनी शांति पुलिस एक विशेष टुकड़ी है ,जिसका मुख्य कार्य संयुक्त राष्ट्र की शांति कार्यवाही में भाग लेना है ।कई वर्षो में चीन ने विदेशों में 2600 से अधिक शांति पुलिसकर्मी भेजे ,जिनमें 8 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की न्योछावर की ।उन्होंने जीवन मरण की परीक्षा का सामना कर विश्व शांति व सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया ,जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ,संबंधित देशों की सरकार व जनता और अंतरराष्ट्रीय समकक्षों की व्यापक प्रशंसा मिली ।

बता दें कि शांति पुलिस संयुक्त राष्ट्र शांति कर्मियों का एक अहम भाग है ।उसका मुख्य कार्य संबंधित क्षेत्र में लोगों की जान व संपत्ति की सुरक्षा करना ,अपराध की रोकथाम करना और स्थानीय पुलिस को प्रशिक्षण देना है ।शांति पुलिस संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न सदस्य देशों के सर्वोच्च पुलिस प्रबंधन विभागों से भेजे जाने वाले पुसिल दलों से गठित है ।

जनवरी 2000 में चीन ने संयुक्त राष्ट्र पूर्वी तिमोर कार्य क्षेत्र में पहले जत्थे के 15 शांति पुलिसकर्मी भेजे ।यह पहली बार है कि चीनी पुलिस ने यूएन शांति कार्य में हिस्सा लिया ।इसके बाद चीन ने लगातार बोस्निया हर्जेगोविना ,कोसोवो ,अफगानिस्तान ,लाइबरिया ,हेती ,सूडान ,दक्षिण सूडान ,साइप्रस आदि देशों और यूएन मुख्यालय में शांति पुलिस भेजी ।

अक्टूबर 2004 में चीनी शांति पुलिस का दंगा रोधी दल हेती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस पहुंचा । इस तरह चीन ने संयुक्त राष्ट्र शांति कार्रवायी के लिए पहली बार एक पूरी यूनिट वाली शांति पुलिस भेजी ।

अक्टूबर 2016 में चीन ने विश्व में पहली स्टैंडिंग शांति पुलिस दस्ते की स्थापना की ,जिसने बड़े देश के शांति कार्य की नयी यात्रा शुरू की ।9 अप्रैल 2018 को यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चीन के शांति पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और वहां तैनात स्टैंडिंग शांति पुलिस टुकड़ी  का अभिवादन किया ।इस टुकड़ी के सदस्यों की पेशेवर दक्षता और बुलंद हौसले ने गुटेरेस पर गहरा प्रभाव डाला ।उन्होंने बताया कि आप लोगों की सुरक्षा के कारण मैं विश्व में सबसे खतरनाक जगह जा सकता हूं ।

युएन शांति कार्यवाही विश्व शांति व सुरक्षा की रक्षा करने वाला अहम माध्यम है ।विश्व शांति और मातृभूमि के गौरव के लिए बड़ी संख्या वाली चीनी पुलिसकर्मी स्वैच्छिक रूप से घरेलू शांतिपूर्ण जीवन छोड़कर मुठभेड़ ,टक्कर ,खतरे से ग्रस्त विदेशी क्षेत्र गए।उन्होंने कार्य-निष्ठा ,पराक्रम और संकल्प से अंतरराष्ट्रीय शांति कार्य के मंच पर एक एक शानदार अध्याय जोड़ा ।उदाहरण के लिए 12 जनवरी 2010 को हेती की राजधानी में 7.3 तीव्रता वाला भूंकप आया ।वहां स्थित यूएन शांति कार्य मुख्यालय इमारत ढह गयी ,जिसमें 8 चीनी पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।बाकी चीनी शांति पुलिसकर्मियों ने बुरी सुरक्षा स्थिति ,कठिन रसद और महामारी के बावजूद आपात बचाव कार्रवाई शुरू की और स्थानीय सामाजिक स्थिरता की सुरक्षा करने के लिए पूरी कोशिश की  ।उन की साहस भरी कार्रवाइयों को यूएन और स्थानीय सरकार व जनता की प्रशंसा मिली ।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रस्तुत कार्य रिपोर्ट में कहा कि चीन सक्रियता से वैश्विक सुरक्षा नियम बनाने में भाग लेगा ,अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करेगा ,यूएन शांति कार्य में सक्रियशील रहेगा और विश्व शांति व क्षेत्रीय स्थिरता के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएगा ।निसंदेह भविष्य में चीनी पुलिस अधिकतर यूएन शांति कार्य में भाग लेगी और अधिक बड़ी भूमिका निभाएगी और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए अधिक योगदान देगी ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम